सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अंधेर पुरुष से शादी की कहानी एक इस्त्री की जुबानी

 जब मेरी शादी हुई थी तो मेरी उम्र महज 22 साल थी  पतिदेव की उम्र 33 साल थी, शादी के शुरुवाती दिन में हमारे बीच सब अच्छा था, दिन में कितना भी झगड़ा हो लेकिन रात में पति को करीब पता देख हम दोनो भूल कर एक हो जाते  पहले तो मैंने घर वालों को मना किया क्यों की पति को उम्र ज्यादा थी पर घर वाले नहीं माने  समय के साथ रिश्तों में खटास आती है जो मेरे साथ भी होने लगा  अब क्यों की मैं सिर्फ 22 की था तो खाली होने के बाद मैं अपनी सहेलियों से बात करती और जोर जोर से हंसती थी  ये बात मेरी सास को बिलकुल पसंद नहीं थी उन्होंने बोला बेटा नया नया शादी हुआ है ससुर हैं जेठ हैं इनका लिहाज किया करो  लेकिन मैं आदत से मजबूर थी समय के साथ साथ मेरी सास मुझसे नफरत करने लगी और मुझे भी इसकी कोई परवाह नहीं थी  शादी के 1 साल बाद मेरे पति को काम से विदेश जाना हुआ जिसके लिए मैने भी बोला, तो उन्होंने बोला की मात्र 2 महीने के लिए जाना है कम्पनी सिर्फ मेरा पैसा देगी  लेकिन मुझे तो बस जाना था इसी बात को लेके हम दोनो में अनबन हो गई और मैं अपने मायके आ गई फिर रोज हमारी लड़ाई...

दोस्त पर भरोसा । (Girlfriend aur wife)

हर किसी को अपना दोस्त नहीं बनाना चाहिए।  बना भी लिए तो अपनी बाली से मिलाओ but contact नही बनने दो ।  नीचे exampal तो देख ही रहे हो ।  समझदार बनिए , सुरक्षित रहिए ।  अलेक्जेंडर नाम के इस अंग्रेज ने पहले टाइगर श्रॉफ से दोस्ती की और फिर उसकी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी को ज्यादा मजा देकर उसे अपना बना लिया। इसके बाद दिशा ने टाइगर के पिछवाड़े में लात मार दी और उससे ब्रेकअप कर लिया इसके बाद उसने हार्दिक पांड्या से दोस्ती की और उसकी पत्नी को भी इसी तरह अपना बना लिया। इसके बाद नताशा ने हार्दिक के पिछवाड़े में लात मार कर उसे तलाक ले लिया।  इसीलिए मैं हमेशा कहता हूं दोस्त चाहे कितना ही जिगरी क्यों ना हो उसे कभी भी अपनी बंदी से नहीं मिलाना चाहिए।  इस विषय में आपकी क्या राय है? Comment में जरूर लिखे ।