सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इस चित्र में श्रीकृष्ण जी का पैर युद्ध करते समय उनकी पत्नी सत्यभामा के पैर में क्यों है ? जरा पढ़िये मन रोमांचित हो जाएगा!!!

इस चित्र में श्रीकृष्ण जी का पैर युद्ध करते समय उनकी पत्नी सत्यभामा के पैर में क्यों है ? 
           जरा पढ़िये मन रोमांचित हो जाएगा!!! 

नरकासुर वध के लिए गए श्रीकृष्ण और उनकी पत्नी सत्यभामा का यह चित्र है। नरकासुर के छोड़े अस्त्र को भेदकर दूसरा वार करने के लिए तैयार सत्यभामा के भावों को देखकर लगता है कि यह वार निर्णायक होगा। 
सत्यभामा दिखने में जितनी सुंदर है, युद्धकला में भी उतनी ही निपुण है। 

और जरा श्रीकृष्ण को तो देखिए, नीचे गरुड़ पर बैठे हैं। 
बाण छोड़ने के पश्चात झटका लगने से सत्यभामा का संतुलन न बिगड़े इसलिए अपने पैर से सत्यभामा का पिछला पैर अडा रखा है। 

श्रीकृष्ण के हाथ में संसार का सबसे अचूक मारक अस्त्र #सुदर्शन_चक्र है। किंतु जब पत्नी युद्ध कर रही है, श्रीकृष्ण स्वयं आड़ लेकर बैठे हैं और पत्नी के युद्ध कौशल को देखकर श्रीकृष्ण बलिहारी हैं, उसे कौतुक से देख रहे हैं। 

सनातन के इतर विश्व के किसी पंथ, संप्रदाय, विचारधारा में #नारीवाद के ऐसे मुक्त विचार का उदाहरण नहीं मिलता, जहाँ स्त्री पुरुष स्वतंत्र भी है और परस्पर पूरक भी! 
जहाँ नारी व्यक्तित्व भी है, व्यक्ति भी! जहाँ पुरुष स्त्री की स्वतंत्रता से विस्मित भी है तथा उसका आधार भी! 
कितना सुंदर विचार! कैसा अद्भुत अध्यात्म! कैसा अद्वैत! 
अद्भुत!! 

कितना कुछ है हमारे #सनातन_धर्म में, संस्कृति में जिसपर हम गर्व कर सकें।
 
बस जिहादी, वामपंथी और लिबरांडुओं द्वारा फैलाई गई मनगढ़ंत तथा विषैली कहानियों से परे सत्य देखने, समझने की नजर और इच्छा होनी चाहिए!

                       🙏#जय_सनातन⛳

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sarkari Naukri

प्रयागराज में रह रहें सतीश को आज बाबूजी का फोन आया था। बोल रहे थे "अब हमारी सामर्थ्य नहीं कि तुमको घर से पइसा भेज सकें। अब कर्ज भी किससे लूं कोई देने को तैयार भी तो नहीं।" सतीश ने भारी मन से बोला "और एक महीना रूक जाइए बाबूजी       अगले महीना ही ssc की परीक्षा है। इस बार तैयारी भी अच्छी है। परीक्षा से पहले यदि घर चला गया तो घर पर पढ़ नहीं पाएंगे और सारी तैयारी चौपट हो जाएगी। इतने दिनों से जब भेज ही रहें हैं तो किसी तरह से बस एक महीने का और भेज दीजिए।" बात किसी तरह सतीश की माई तक पहुंच गई। माई ने तुरंत सतीश को फोन लगाया और बोली "तु चिंता मत करिहअ लाल इ बार बाबूजी ना भेजिहे त हम भेज देब । सतीश का एक बार मन हुआ कि पूछ लूं "कि माई तुम कहां से रूपया भेजबु ?" लेकिन सहम गया। और उनके दिलो-दिमाग में ये प्रश्न कोंधने लगा आखिरकार माई कहां से रूपया भेजेगी? माई अपनी गहना तो....... नहीं.. नहीं... नहीं। माई ऐसा नहीं करेंगी। सतीस को का मालूम माई कुछु कर देगी लाल के लिये 🙏🙏 बस सरकार को दिखाई नही देता माई और भाई का ये त्याग 🙏

सोमवार की व्रत कथा

                                सोमवार की व्रत कथा  

शाहजहां की असलियत

शाहजहां की असलियत ================ शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज के मरने के बाद अपनी बेटी जहाँनारा को अपनी पत्नी बनाया  हमें इतिहास में ये क्यों नही पढ़ाया गया??? चलिए जानते है #वामपंथी इतिहासकारो ने कैसे #हवस के शहंशाह को प्रेम का मसीहा बताया देश के इतिहास में वामपंथी इतिहासकारों ने हवस में डूबे मुगलों को हमेशा महान बताया जिसमे से एक शाहजहाँ को प्रेम की मिसाल के रूप पेश किया जाता रहा है और किया भी क्यों न जाए, आठ हजार औरतों को अपने हरम में रखने वाला अगर किसी एक में ज्यादा रुचि दिखाए तो वो उसका प्यार ही कहा जाएगा।   आप यह जानकर हैरान हो जाएँगे कि मुमताज का नाम मुमताज महल था ही नहीं, बल्कि उसका असली नाम ‘अर्जुमंद-बानो-बेगम’ था और तो और जिस शाहजहाँ और मुमताज के प्यार की इतनी डींगे हाँकी जाती है वो शाहजहाँ की ना तो पहली पत्नी थी ना ही आखिरी । मुमताज शाहजहाँ की सात बीबियों में चौथी थी। इसका मतलब है कि शाहजहाँ ने मुमताज से पहले 3 शादियाँ कर रखी थी और मुमताज से शादी करने के बाद भी उसका मन नहीं भरा तथा उसके बाद भी उसने 3 शादियाँ और की, यहाँ तक कि मुमताज के मरने के एक हफ्त