इस चित्र में श्रीकृष्ण जी का पैर युद्ध करते समय उनकी पत्नी सत्यभामा के पैर में क्यों है ? जरा पढ़िये मन रोमांचित हो जाएगा!!!
इस चित्र में श्रीकृष्ण जी का पैर युद्ध करते समय उनकी पत्नी सत्यभामा के पैर में क्यों है ?
जरा पढ़िये मन रोमांचित हो जाएगा!!!
नरकासुर वध के लिए गए श्रीकृष्ण और उनकी पत्नी सत्यभामा का यह चित्र है। नरकासुर के छोड़े अस्त्र को भेदकर दूसरा वार करने के लिए तैयार सत्यभामा के भावों को देखकर लगता है कि यह वार निर्णायक होगा।
सत्यभामा दिखने में जितनी सुंदर है, युद्धकला में भी उतनी ही निपुण है।
और जरा श्रीकृष्ण को तो देखिए, नीचे गरुड़ पर बैठे हैं।
बाण छोड़ने के पश्चात झटका लगने से सत्यभामा का संतुलन न बिगड़े इसलिए अपने पैर से सत्यभामा का पिछला पैर अडा रखा है।
श्रीकृष्ण के हाथ में संसार का सबसे अचूक मारक अस्त्र #सुदर्शन_चक्र है। किंतु जब पत्नी युद्ध कर रही है, श्रीकृष्ण स्वयं आड़ लेकर बैठे हैं और पत्नी के युद्ध कौशल को देखकर श्रीकृष्ण बलिहारी हैं, उसे कौतुक से देख रहे हैं।
सनातन के इतर विश्व के किसी पंथ, संप्रदाय, विचारधारा में #नारीवाद के ऐसे मुक्त विचार का उदाहरण नहीं मिलता, जहाँ स्त्री पुरुष स्वतंत्र भी है और परस्पर पूरक भी!
जहाँ नारी व्यक्तित्व भी है, व्यक्ति भी! जहाँ पुरुष स्त्री की स्वतंत्रता से विस्मित भी है तथा उसका आधार भी!
कितना सुंदर विचार! कैसा अद्भुत अध्यात्म! कैसा अद्वैत!
अद्भुत!!
कितना कुछ है हमारे #सनातन_धर्म में, संस्कृति में जिसपर हम गर्व कर सकें।
बस जिहादी, वामपंथी और लिबरांडुओं द्वारा फैलाई गई मनगढ़ंत तथा विषैली कहानियों से परे सत्य देखने, समझने की नजर और इच्छा होनी चाहिए!
🙏#जय_सनातन⛳
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें