सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अनमोल रिश्ते

पति पत्नी आने वाले त्योहार की ख़रीदारी को लेकर बहुत जल्दीबाजी में थे... 


पति ने पत्नी से कहा:- ज़ल्दी करो, मेरे पास टाईम नहीं है औऱ भी जरुरी काम है ऑफिस का.. 😎

दोनों घर से निकलने लगे ....

तभी बाहर बरामदे में बैठी बूढ़ी मां पर उसके बेटे की नज़र पड़ गई... 
वह मां के पास जाकर बोला:-
मां, हम लोग त्योहार की ख़रीदारी के लिए बाज़ार जा रहे हैं,आपको कुछ चाहिए तो मुझें बता दीजिए... ❓😄

मां ने कहा:- मुझे कुछ नहीं चाहिए बेटा...😎

बेटे के बार बार बहुत ज़ोर देकर कहने पर मां बोली:- ठीक है, तुम रुको, मैं अभी लिख कर देती हूं.... 😄

उसके कुछ देर बाद मां ने बेटे को कुछ लिखकर एक कागज़ थमा दिया...😄 

बेटा गाड़ी के ड्राइविंग सीट पर बैठते हुए अपनी पत्नी से बोला:-
देखा, मां को भी कुछ चाहिए था लेकिन बोल नहीं रही थी, मेरे ज़िद करने पर लिस्ट बना कर दी है। रोटी और वस्त्र के अलावा भी इंसान को जीवन में बहुत कुछ चाहिए होता है..... 👍

अच्छा बाबा ठीक है, पर पहले मैं अपनी ज़रूरत का सारा सामान लूंगी,बाद में आप अपनी मां की लिस्ट देखते रहना...😎.पत्नी बोली 

दोनों गाड़ी से बाज़ार के लिए निकल पड़े... 

चार घंटों तक पूरी ख़रीदारी करने के बाद पत्नी बोली:-  मैं तो बहुत थक गयी हूं,कार में एसी चला कर बैठती हूं, आप अपनी मां का सामान उनका लिस्ट देख कर खरीद लो.....😄
मां ने इस त्योहार पर क्या मंगाया है...जरा मुझें भी बताना ... ❓😎

पति ने मां का दिया हुआ कागज पत्नी को ही पकड़ा दिया.... 😄

बाप रे! इतनी लंबी लिस्ट, . पता नहीं क्या क्या मंगाया  है❓😎
 और बनो श्रवण कुमार.....कहते हुए पत्नी गुस्से से पति की ओर देखते हुए वापस उसे लिस्ट पकड़ा दी..... 😎

पर ये क्या.... ❓😎

पति की आंखों में आंसू........ ❓😎

लिस्ट पकड़े हुए हाथ सूखे पत्ते की तरह कांप रहा था..... उसका पूरा शरीर बेसुध था..... 

पत्नी बहुत घबरा गई.....क्या हुआ...❓😎 ऐसा क्या मांग लिया है तुम्हारी मां ने.....❓😎

कहकर पति के हाथ से पर्ची झपट ली....😎

हैरान थी पत्नी भी ...क्योंकि इतनी बड़ी पर्ची में बस चंद शब्द ही लिखे थे.....

उस कागज़ में लिखा था....

मेरे कलेजे के टुकड़े, मेरे आंखों के तारे,मेरे बेटे.... 
मुझे इस त्योहार पर क्या किसी भी त्योहार पर कभी कुछ नहीं चाहिए.....❓
फिर भी तुम ज़िद कर रहे हो तो......

अगर शहर की किसी दुकान में अगर मिल जाए तो "फ़ुरसत के कुछ पल मेरे लिए" लेते आना....😎

क्योंकि ढलती हुई सांझ हूं अब मैं,मुझे गहराते अंधियारे से डर लगने लगा है,मुझें अकेलापन से डर लगने लगा है.......
मेरा ये बुढ़ापा मुझे कचोटता है, मुझें अब तन्हाई से डर लगने लगा है......
तो जब तक मैं जिंदा हूं,जब तक मेरी सांसे चल रही हैं, जब तक मेरी धड़कनों में आवाज़ है,कुछ पल बैठा कर मेरे पास.......

कुछ देर के लिए ही सही बांट लिया कर मेरे बुढ़ापे का अकेलापन....
 बिन दीप जलाए ही रौशन हो जाएगी मेरी जीवन की ये काली सांझ.... 😎

कितने साल हो गए बेटा...❓तुझे स्पर्श नहीं किया....😎
एक बार फिर से,आ मेरी गोद में सर रख और मैं ममता भरी हथेली से सहलाऊं तेरे सर को.....

एक बार फिर से इतराए मेरा हृदय मेरे अपनों को क़रीब, बहुत क़रीब पा कर.... 

और मुस्कुरा कर मिलूं मौत के गले .... 

क्या पता अगले त्योहार तक रहूं ना रहूं.......❓😎

दोनों रोने लगे.....😭😭

दोस्तो....
हमारे माता पिता को सिर्फ़ हमारा प्रेम चाहिए, हमारा साथ चाहिए,हमारा आदर औऱ सम्मान चाहिए ।औऱ कुछ नहीं बस.......
🙏🙏

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sarkari Naukri

प्रयागराज में रह रहें सतीश को आज बाबूजी का फोन आया था। बोल रहे थे "अब हमारी सामर्थ्य नहीं कि तुमको घर से पइसा भेज सकें। अब कर्ज भी किससे लूं कोई देने को तैयार भी तो नहीं।" सतीश ने भारी मन से बोला "और एक महीना रूक जाइए बाबूजी       अगले महीना ही ssc की परीक्षा है। इस बार तैयारी भी अच्छी है। परीक्षा से पहले यदि घर चला गया तो घर पर पढ़ नहीं पाएंगे और सारी तैयारी चौपट हो जाएगी। इतने दिनों से जब भेज ही रहें हैं तो किसी तरह से बस एक महीने का और भेज दीजिए।" बात किसी तरह सतीश की माई तक पहुंच गई। माई ने तुरंत सतीश को फोन लगाया और बोली "तु चिंता मत करिहअ लाल इ बार बाबूजी ना भेजिहे त हम भेज देब । सतीश का एक बार मन हुआ कि पूछ लूं "कि माई तुम कहां से रूपया भेजबु ?" लेकिन सहम गया। और उनके दिलो-दिमाग में ये प्रश्न कोंधने लगा आखिरकार माई कहां से रूपया भेजेगी? माई अपनी गहना तो....... नहीं.. नहीं... नहीं। माई ऐसा नहीं करेंगी। सतीस को का मालूम माई कुछु कर देगी लाल के लिये 🙏🙏 बस सरकार को दिखाई नही देता माई और भाई का ये त्याग 🙏

सोमवार की व्रत कथा

                                सोमवार की व्रत कथा  

शाहजहां की असलियत

शाहजहां की असलियत ================ शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज के मरने के बाद अपनी बेटी जहाँनारा को अपनी पत्नी बनाया  हमें इतिहास में ये क्यों नही पढ़ाया गया??? चलिए जानते है #वामपंथी इतिहासकारो ने कैसे #हवस के शहंशाह को प्रेम का मसीहा बताया देश के इतिहास में वामपंथी इतिहासकारों ने हवस में डूबे मुगलों को हमेशा महान बताया जिसमे से एक शाहजहाँ को प्रेम की मिसाल के रूप पेश किया जाता रहा है और किया भी क्यों न जाए, आठ हजार औरतों को अपने हरम में रखने वाला अगर किसी एक में ज्यादा रुचि दिखाए तो वो उसका प्यार ही कहा जाएगा।   आप यह जानकर हैरान हो जाएँगे कि मुमताज का नाम मुमताज महल था ही नहीं, बल्कि उसका असली नाम ‘अर्जुमंद-बानो-बेगम’ था और तो और जिस शाहजहाँ और मुमताज के प्यार की इतनी डींगे हाँकी जाती है वो शाहजहाँ की ना तो पहली पत्नी थी ना ही आखिरी । मुमताज शाहजहाँ की सात बीबियों में चौथी थी। इसका मतलब है कि शाहजहाँ ने मुमताज से पहले 3 शादियाँ कर रखी थी और मुमताज से शादी करने के बाद भी उसका मन नहीं भरा तथा उसके बाद भी उसने 3 शादियाँ और की, यहाँ तक कि मुमताज के मरने के एक हफ्त