सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अनमोल रिश्ते

पति पत्नी आने वाले त्योहार की ख़रीदारी को लेकर बहुत जल्दीबाजी में थे... 


पति ने पत्नी से कहा:- ज़ल्दी करो, मेरे पास टाईम नहीं है औऱ भी जरुरी काम है ऑफिस का.. 😎

दोनों घर से निकलने लगे ....

तभी बाहर बरामदे में बैठी बूढ़ी मां पर उसके बेटे की नज़र पड़ गई... 
वह मां के पास जाकर बोला:-
मां, हम लोग त्योहार की ख़रीदारी के लिए बाज़ार जा रहे हैं,आपको कुछ चाहिए तो मुझें बता दीजिए... ❓😄

मां ने कहा:- मुझे कुछ नहीं चाहिए बेटा...😎

बेटे के बार बार बहुत ज़ोर देकर कहने पर मां बोली:- ठीक है, तुम रुको, मैं अभी लिख कर देती हूं.... 😄

उसके कुछ देर बाद मां ने बेटे को कुछ लिखकर एक कागज़ थमा दिया...😄 

बेटा गाड़ी के ड्राइविंग सीट पर बैठते हुए अपनी पत्नी से बोला:-
देखा, मां को भी कुछ चाहिए था लेकिन बोल नहीं रही थी, मेरे ज़िद करने पर लिस्ट बना कर दी है। रोटी और वस्त्र के अलावा भी इंसान को जीवन में बहुत कुछ चाहिए होता है..... 👍

अच्छा बाबा ठीक है, पर पहले मैं अपनी ज़रूरत का सारा सामान लूंगी,बाद में आप अपनी मां की लिस्ट देखते रहना...😎.पत्नी बोली 

दोनों गाड़ी से बाज़ार के लिए निकल पड़े... 

चार घंटों तक पूरी ख़रीदारी करने के बाद पत्नी बोली:-  मैं तो बहुत थक गयी हूं,कार में एसी चला कर बैठती हूं, आप अपनी मां का सामान उनका लिस्ट देख कर खरीद लो.....😄
मां ने इस त्योहार पर क्या मंगाया है...जरा मुझें भी बताना ... ❓😎

पति ने मां का दिया हुआ कागज पत्नी को ही पकड़ा दिया.... 😄

बाप रे! इतनी लंबी लिस्ट, . पता नहीं क्या क्या मंगाया  है❓😎
 और बनो श्रवण कुमार.....कहते हुए पत्नी गुस्से से पति की ओर देखते हुए वापस उसे लिस्ट पकड़ा दी..... 😎

पर ये क्या.... ❓😎

पति की आंखों में आंसू........ ❓😎

लिस्ट पकड़े हुए हाथ सूखे पत्ते की तरह कांप रहा था..... उसका पूरा शरीर बेसुध था..... 

पत्नी बहुत घबरा गई.....क्या हुआ...❓😎 ऐसा क्या मांग लिया है तुम्हारी मां ने.....❓😎

कहकर पति के हाथ से पर्ची झपट ली....😎

हैरान थी पत्नी भी ...क्योंकि इतनी बड़ी पर्ची में बस चंद शब्द ही लिखे थे.....

उस कागज़ में लिखा था....

मेरे कलेजे के टुकड़े, मेरे आंखों के तारे,मेरे बेटे.... 
मुझे इस त्योहार पर क्या किसी भी त्योहार पर कभी कुछ नहीं चाहिए.....❓
फिर भी तुम ज़िद कर रहे हो तो......

अगर शहर की किसी दुकान में अगर मिल जाए तो "फ़ुरसत के कुछ पल मेरे लिए" लेते आना....😎

क्योंकि ढलती हुई सांझ हूं अब मैं,मुझे गहराते अंधियारे से डर लगने लगा है,मुझें अकेलापन से डर लगने लगा है.......
मेरा ये बुढ़ापा मुझे कचोटता है, मुझें अब तन्हाई से डर लगने लगा है......
तो जब तक मैं जिंदा हूं,जब तक मेरी सांसे चल रही हैं, जब तक मेरी धड़कनों में आवाज़ है,कुछ पल बैठा कर मेरे पास.......

कुछ देर के लिए ही सही बांट लिया कर मेरे बुढ़ापे का अकेलापन....
 बिन दीप जलाए ही रौशन हो जाएगी मेरी जीवन की ये काली सांझ.... 😎

कितने साल हो गए बेटा...❓तुझे स्पर्श नहीं किया....😎
एक बार फिर से,आ मेरी गोद में सर रख और मैं ममता भरी हथेली से सहलाऊं तेरे सर को.....

एक बार फिर से इतराए मेरा हृदय मेरे अपनों को क़रीब, बहुत क़रीब पा कर.... 

और मुस्कुरा कर मिलूं मौत के गले .... 

क्या पता अगले त्योहार तक रहूं ना रहूं.......❓😎

दोनों रोने लगे.....😭😭

दोस्तो....
हमारे माता पिता को सिर्फ़ हमारा प्रेम चाहिए, हमारा साथ चाहिए,हमारा आदर औऱ सम्मान चाहिए ।औऱ कुछ नहीं बस.......
🙏🙏

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

knowledge1

कहानी : कैसे आया जूता ⧭

ब्रह्मचारिणी की कथा

करपदमाभ्यामक्षमालाकमण्डलू। देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिणयनुनाया।                            माँ दुर्गा को नव शक्तियोंका दूसरा साप ब्रह्मचारिणीका है। यहाँ 'ब' शब्दका अर्थ तपस्या है। ब्रह्मचारिणी अर्थात् तपकी चारिणी-पका आचरण करनेवाली। कहा भी है-वेदस्तस्य तो ब्रह्म-वेद. तत्व और तप 'ब्रह' शब्दके अर्थ है। ब्रह्माचारिणी देवीका स्वरूप पूर्ण ज्योतिर्मय एवं आत्यस भयो।के दाहिने हाथ जपकी माला एवं बायें हाथमें कमण्डलु रहता है। अपने पूर्वजन्म जब हिमालयके घर पुत्री-शाप उत्पत्र जय भारदके उपदेशसे इमो भगवान् शङ्करजीको पति-रूपमें पास करनेके लिये अत्यन्त कठिन तपस्या की थी। सी दुष्कर तपस्याके कारण इन्हें तपाचारिणी अर्थात् प्रहाचारिणी नामसे अभिहित किया गया। एक हजार वर्ष उन्होंने केवल फल-मूल खाकर व्यतीत किये थे। सी वर्षातक केवल शाकपा निर्वाह किया था। कुछ दिनोंतक कठिन उपवास रखते हुए खुले आकाशके नीचे वर्षा और धूपके अचानक का सहे। इस कठिन तपक्षांके पश्चात् तीन हजार बर्षातक केबल जमीनपर टूटकर गिरे हए बेलपत्रोंको खाकर वह अहर्नि...

उल्लू का राज्याभिषेक

कौवों और उल्लुओं की शत्रुता बड़ी पुरानी है। मगर कितनी पुरानी और क्यों है इसका विचार कम ही लोगों ने किया अथवा करना चाहा। बौद्ध परम्परा में उपर्युक्त दो शत्रुओं के वैमनस्य की एक कथा प्रचलित है। यहाँ वही कथा एक बार फिर सुनाई जा रही है। सम्बोधि प्राप्त करने के बाद बुद्ध जब श्रावस्ती स्थित जेतवन में विहार कर रहे थे तो उनके अनुयायियों ने उन्हें उल्लुओं द्वारा अनेक कौवों की संहार की सूचना दी। बुद्ध ने तब यह कथा सुनायी थी। सृष्टि के प्रथम निर्माण चक्र के तुरंत बाद मनुष्यों ने एक सर्वगुण-सम्पन्न पुरुष को अपना अधिपति बनाया; जानवरों ने सिंह को ; तथा मछलियों ने आनन्द नाम के एक विशाल मत्स्य को। इससे प्रेरित हो कर पंछियों ने भी एक सभा की और उल्लू को भारी मत से राजा बनाने का प्रस्ताव रखा। राज्याभिषेक के ठीक पूर्व पंछियों ने दो बार घोषणा भी की कि उल्लू उनका राजा है किन्तु अभिषेक के ठीक पूर्व जब वे तीसरी बार घोषणा करने जा रहे थे तो कौवे ने काँव-काँव कर उनकी घोषणा का विरोध किया और कहा क्यों ऐसे पक्षी को राजा बनाया जा रहा था जो देखने से क्रोधी प्रकृति का है और जिसकी एक वक्र दृष्टि से ही लोग ...