सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अनमोल रिश्ते

पति पत्नी आने वाले त्योहार की ख़रीदारी को लेकर बहुत जल्दीबाजी में थे...  पति ने पत्नी से कहा:- ज़ल्दी करो, मेरे पास टाईम नहीं है औऱ भी जरुरी काम है ऑफिस का.. 😎 दोनों घर से निकलने लगे .... तभी बाहर बरामदे में बैठी बूढ़ी मां पर उसके बेटे की नज़र पड़ गई...  वह मां के पास जाकर बोला:- मां, हम लोग त्योहार की ख़रीदारी के लिए बाज़ार जा रहे हैं,आपको कुछ चाहिए तो मुझें बता दीजिए... ❓😄 मां ने कहा:- मुझे कुछ नहीं चाहिए बेटा...😎 बेटे के बार बार बहुत ज़ोर देकर कहने पर मां बोली:- ठीक है, तुम रुको, मैं अभी लिख कर देती हूं.... 😄 उसके कुछ देर बाद मां ने बेटे को कुछ लिखकर एक कागज़ थमा दिया...😄  बेटा गाड़ी के ड्राइविंग सीट पर बैठते हुए अपनी पत्नी से बोला:- देखा, मां को भी कुछ चाहिए था लेकिन बोल नहीं रही थी, मेरे ज़िद करने पर लिस्ट बना कर दी है। रोटी और वस्त्र के अलावा भी इंसान को जीवन में बहुत कुछ चाहिए होता है..... 👍 अच्छा बाबा ठीक है, पर पहले मैं अपनी ज़रूरत का सारा सामान लूंगी,बाद में आप अपनी मां की लिस्ट देखते रहना...😎.पत्नी बोली  दोनों गाड़ी से बाज़ार के लि...