सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सोने की चिड़िया । the Golden birds

सोने की चिड़िया


एक बार एक पहाड़ की चोटी पर एक विशाल पेड़ पर सिंधु नामक एक विशाल पक्षी रहता था। पक्षी की खासियत यह थी,कि जब उसकी बूंद धरती पर गिरती थी तो, वह शुद्ध सोने में बदल जाती थी। वह इस पेड़ पर अकेला रहता था। और शांति से वहां अपना जीवन व्यतीत कर खुश था।

                एक दिन एक शिकारी पक्षियों की तलाश में पहाड़ की चोटी पर घूम रहा था। कई घंटों के बाद, वह किसी पक्षी को पकड़ने में सक्षम नहीं था, तो वह विशाल पेड़ के नीच कुछ देर आराम करने का फैसला लिया, जिस पर सिंधु का रहता था। बस जब शिकारी सोने ही लगा था तो, पक्षी ने अचानक पैर की ऊपर से अपने बूंद को गिरा दिया, जो धरती पर गिरते ही सोने में बदल गई ।
शिकारी के चेहरे की ठीक बगल में सोने का टुकड़ा गिरा और जब उसने देखा, तो उसने चिड़िया की और देखा, फिर से एक और टुकड़ा गिर गया और इस बार शिकारी ने जमीन पर उसे सोना होते हुए देखा। इस सब ने शिकारी को बहुत हैरान कर दिया था। फिर शिकारी सोचने लगा था, “मैं कई वर्षों से पक्षी ओ को पकड़ रहा हूं, लेकिन कभी भी ऐसा पक्षी नहीं देखा, या याहा तक कि ऐसे पक्षी के बारे में कभी सुना तक भी नहीं, जिनकी वह सोने में बदल जाती है।

              यह निश्चित रूप से एक विशेष पक्षी है। जिससे मुझे पकड़ना है। दुख की बात यह थी कि, जब शिकारी ने ऐसा सोचा तो सिंधु का को उसके बारे में पता नहीं था। यह अपने पैर पर आराम कर रहा था। और शिकारी ने योजना बना रहा था। शिकारी ने पेड़ पर एक जाल बहुत सावधानी से बिछा दिया जब पक्षी ध्यान नहीं दे रहा था, और अंत में पक्षी जाल में फंस गया। जब पक्षी जाल में फस गया तो शिकारी ने उससे एक पिंजरे में डाल दिया। और घर की ओर जाने लगा।

             उसी समय सिंधु का ने सोचा, “की जाल पर ध्यान ना देने के लिए, मेरी ऐसी हालत है। मैं कितना लापरवाह था, और इसी कारण से बेचारा पकड़ा गया।” अपने घर जाते वक्त शिकारी ने सोचा, “अगर मैं इस पक्षी को रखूंगा, तो मैं बहुत अमीर बन जाऊंगा, और सभी को संदेह होगा कुछ तो गड़बड़ है।

किसी दिन किसी को पक्षी की सच्चाई पता चलेगी, फिर वह राजा को पक्षी की बारे में बताएंगे, फिर मुझे इससे राजा को देना होगा। लेकिन अगर मैं पक्षी को सीधे ही राजा के सामने पेश किया, तो राजा मुझे पक्षी के बदले कुछ कीमती चीज देंगे। यह मेरे लिए बेहतर काम करेगा। मैं अपना शेष जीवन राजा के दिए हुए वस्तु से जी सकता है।”
योजना के अनुसार वह सीधे राजा के पास गया, और राजा को सारी बात बताइए। उसने राजा को पक्षी दिखाया और राजा एक ऐसे विशेष पक्षी को देखकर बहुत खुश हुआ, जिस की बूंद सोने में बदल जाती है। उसने अपनी नौकर को बुलाया और बोला, “इस पक्षी की उचित देखभाल करो, उससे एक शानदार पिंजरे में रखो। और उस से भरपूर भोजन और पानी दो। सुनिश्चित करें कि मैं दूर नहीं यह महल का शाही पक्षी होगा और अपने बूंदों से मुझे कई सारी दौलत देगा।”

ये भी पढ़े 
👇👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sarkari Naukri

प्रयागराज में रह रहें सतीश को आज बाबूजी का फोन आया था। बोल रहे थे "अब हमारी सामर्थ्य नहीं कि तुमको घर से पइसा भेज सकें। अब कर्ज भी किससे लूं कोई देने को तैयार भी तो नहीं।" सतीश ने भारी मन से बोला "और एक महीना रूक जाइए बाबूजी       अगले महीना ही ssc की परीक्षा है। इस बार तैयारी भी अच्छी है। परीक्षा से पहले यदि घर चला गया तो घर पर पढ़ नहीं पाएंगे और सारी तैयारी चौपट हो जाएगी। इतने दिनों से जब भेज ही रहें हैं तो किसी तरह से बस एक महीने का और भेज दीजिए।" बात किसी तरह सतीश की माई तक पहुंच गई। माई ने तुरंत सतीश को फोन लगाया और बोली "तु चिंता मत करिहअ लाल इ बार बाबूजी ना भेजिहे त हम भेज देब । सतीश का एक बार मन हुआ कि पूछ लूं "कि माई तुम कहां से रूपया भेजबु ?" लेकिन सहम गया। और उनके दिलो-दिमाग में ये प्रश्न कोंधने लगा आखिरकार माई कहां से रूपया भेजेगी? माई अपनी गहना तो....... नहीं.. नहीं... नहीं। माई ऐसा नहीं करेंगी। सतीस को का मालूम माई कुछु कर देगी लाल के लिये 🙏🙏 बस सरकार को दिखाई नही देता माई और भाई का ये त्याग 🙏

सोमवार की व्रत कथा

                                सोमवार की व्रत कथा  

शाहजहां की असलियत

शाहजहां की असलियत ================ शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज के मरने के बाद अपनी बेटी जहाँनारा को अपनी पत्नी बनाया  हमें इतिहास में ये क्यों नही पढ़ाया गया??? चलिए जानते है #वामपंथी इतिहासकारो ने कैसे #हवस के शहंशाह को प्रेम का मसीहा बताया देश के इतिहास में वामपंथी इतिहासकारों ने हवस में डूबे मुगलों को हमेशा महान बताया जिसमे से एक शाहजहाँ को प्रेम की मिसाल के रूप पेश किया जाता रहा है और किया भी क्यों न जाए, आठ हजार औरतों को अपने हरम में रखने वाला अगर किसी एक में ज्यादा रुचि दिखाए तो वो उसका प्यार ही कहा जाएगा।   आप यह जानकर हैरान हो जाएँगे कि मुमताज का नाम मुमताज महल था ही नहीं, बल्कि उसका असली नाम ‘अर्जुमंद-बानो-बेगम’ था और तो और जिस शाहजहाँ और मुमताज के प्यार की इतनी डींगे हाँकी जाती है वो शाहजहाँ की ना तो पहली पत्नी थी ना ही आखिरी । मुमताज शाहजहाँ की सात बीबियों में चौथी थी। इसका मतलब है कि शाहजहाँ ने मुमताज से पहले 3 शादियाँ कर रखी थी और मुमताज से शादी करने के बाद भी उसका मन नहीं भरा तथा उसके बाद भी उसने 3 शादियाँ और की, यहाँ तक कि मुमताज के मरने के एक हफ्त