सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एक तोते ने याद करा दी नानी, हाथ टूटा, बुलानी पड़ी क्रेन, एनएच पर लगा मजमा


funny news


                                         गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड में एक खानाबदोश युवक को तोते के चक्कर में पेड़ की खोह में हाथ डालना इतना महंगा पड़ा कि वह इसे जीवनभर नहीं भूल सकेगा। एनएच-75 के किनारे एक पेड़ खोह में फंसा हाथ निकालने के चक्कर में पहले हाथ टूटा और टूटे हाथ के सहारे ही वह विशालकाय पेड़ से घंटों झूलता रहा। उसकी चीख पुकार से एनएच पर मजमा लग गया। युवक को सुरिक्षत निकालने के लिए गढ़वा जिला मुख्यालय से क्रेन बुलानी पड़ी, पुलिस के एक दल को भी मौके पर आना पड़ा। घटना मंगलवार सुबह आठ बजे की है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि खानाबदोश जीवन गुजार रहे परिवार का एक सदस्य बबलू एनएच 75 किनारे लगमा गांव स्थित विशालकाय पेड़ पर तोता निकालने चढ़ा। करीब 40 फीट ऊंचाई पर जाने के बाद वह पेड़ के बिल से तोता निकालने का प्रयास करने लगा। उसी क्रम में उसका हाथ बिल में फंस गया। जोर जबरदस्ती कर हाथ निकालने के क्रम में वह फिसल कर नीचे झूल गया। उसका हाथ बिल में ही फंसा रहा। जिसके कारण उसका दाहिना हाथ केहुनी के पास से टूट गया। वह टूटे हुए हाथ के सहारे ही घंटों झूलता रहा।           
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मेराल और गढ़वा पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन दस्ता की टीम सीढ़ी लगाकर दूसरे युवक की मदद से उसे पेड़ से उतारा गया। हाथ निकालते ही युवक बेहोश हो गया। उसके बाद 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया। गढ़वा नगर परिषद का हाइड्रा वाहन भी उसे उतारने के लिए मौके पर पहुंचा था। 

चीत्कार मार कर रो रहे थे परिवार के सदस्य 
युवक को पेड़ पर लटका देख परिवार के सदस्य चीत्कार मार कर रो रहे थे। लोगों से उसकी जान बचाने की गुहार लगा रहे थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sarkari Naukri

प्रयागराज में रह रहें सतीश को आज बाबूजी का फोन आया था। बोल रहे थे "अब हमारी सामर्थ्य नहीं कि तुमको घर से पइसा भेज सकें। अब कर्ज भी किससे लूं कोई देने को तैयार भी तो नहीं।" सतीश ने भारी मन से बोला "और एक महीना रूक जाइए बाबूजी       अगले महीना ही ssc की परीक्षा है। इस बार तैयारी भी अच्छी है। परीक्षा से पहले यदि घर चला गया तो घर पर पढ़ नहीं पाएंगे और सारी तैयारी चौपट हो जाएगी। इतने दिनों से जब भेज ही रहें हैं तो किसी तरह से बस एक महीने का और भेज दीजिए।" बात किसी तरह सतीश की माई तक पहुंच गई। माई ने तुरंत सतीश को फोन लगाया और बोली "तु चिंता मत करिहअ लाल इ बार बाबूजी ना भेजिहे त हम भेज देब । सतीश का एक बार मन हुआ कि पूछ लूं "कि माई तुम कहां से रूपया भेजबु ?" लेकिन सहम गया। और उनके दिलो-दिमाग में ये प्रश्न कोंधने लगा आखिरकार माई कहां से रूपया भेजेगी? माई अपनी गहना तो....... नहीं.. नहीं... नहीं। माई ऐसा नहीं करेंगी। सतीस को का मालूम माई कुछु कर देगी लाल के लिये 🙏🙏 बस सरकार को दिखाई नही देता माई और भाई का ये त्याग 🙏

सोमवार की व्रत कथा

                                सोमवार की व्रत कथा  

शाहजहां की असलियत

शाहजहां की असलियत ================ शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज के मरने के बाद अपनी बेटी जहाँनारा को अपनी पत्नी बनाया  हमें इतिहास में ये क्यों नही पढ़ाया गया??? चलिए जानते है #वामपंथी इतिहासकारो ने कैसे #हवस के शहंशाह को प्रेम का मसीहा बताया देश के इतिहास में वामपंथी इतिहासकारों ने हवस में डूबे मुगलों को हमेशा महान बताया जिसमे से एक शाहजहाँ को प्रेम की मिसाल के रूप पेश किया जाता रहा है और किया भी क्यों न जाए, आठ हजार औरतों को अपने हरम में रखने वाला अगर किसी एक में ज्यादा रुचि दिखाए तो वो उसका प्यार ही कहा जाएगा।   आप यह जानकर हैरान हो जाएँगे कि मुमताज का नाम मुमताज महल था ही नहीं, बल्कि उसका असली नाम ‘अर्जुमंद-बानो-बेगम’ था और तो और जिस शाहजहाँ और मुमताज के प्यार की इतनी डींगे हाँकी जाती है वो शाहजहाँ की ना तो पहली पत्नी थी ना ही आखिरी । मुमताज शाहजहाँ की सात बीबियों में चौथी थी। इसका मतलब है कि शाहजहाँ ने मुमताज से पहले 3 शादियाँ कर रखी थी और मुमताज से शादी करने के बाद भी उसका मन नहीं भरा तथा उसके बाद भी उसने 3 शादियाँ और की, यहाँ तक कि मुमताज के मरने के एक हफ्त