सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोदी के 15 लाख के वादे

कल मैंने 750 रु किलो की दर से घी लिया। पिताजी अचंभित 🤔 हो कर बोले कि हमारे समय में तो इतने रुपए में 'ढ़ेर सारा' घी आ जाता। मैंने कहा, पिताजी ढ़ेर सारा यानी कितना 🤔 ? उदाहरण देकर समझाइये। मेरी बात सुन पिताजी शांत रह गए। मैंने फिर पूछा, पिताजी ढ़ेर सारा मतलब कितना ? पिताजी कुछ नहीं बोले, बस चुपचाप छत पर आ गए। ऊपर आकर वो शांति से बैठे, पानी पिया फिर बोले... बेटा, 'ढ़ेर सारा' यानि बहुत ज्यादा... उदाहरण देकर कहूँ तो हमारे समय में इतने रुपए में इतना घी आ जाता कि पूरा मोहल्ला एक एक कटोरी घी पी लेता । मैं बोला... पिताजी, ये उदाहरण तो आप नीचे भी दे सकते थे🤔 ? बेटा, नीचे बहुत भीड़ थी और "भीड़ को उदाहरण समझ नही आता हैं।" मैं बोला, पिताजी में कुछ समझा नही...😯 'भीड़ को उदाहरण' क्यों समझ में नही आता है क्या ? पिताजी बोले...  एक बार मोदी जी ने कहा था कि "विदेशों में हमारे देश का बहुत सारा काला धन जमा है।" भीड़ ने कहा कि... कितना ? तो मोदी जी ने उदाहरण देकर समझाया, "इतना कि पूरा पैसा अगर वापस आ जाए तो सभी के हिस्से में 15-15 लाख आ जाए।...